नोएडा, दिसम्बर 3 -- नोएडा। महाराष्ट्र के शिरडी से साईं बाबा की मूल चरण पादुका बुधवार को सेक्टर-40 स्थित साईं मंदिर लाई गईं। चरण पादुका के पालकी में रखकर ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। साईं समिति के महासचिव देवराज गोयल ने बताया कि सेक्टर में स्थित मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने साईं बाबा की मूल चरण पादुकाओं के दर्शन करने पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा के बाद प्रसाद वितरण, लंगर की सेवा की गई। इस अवसर पर कई स्थानों से आए प्रसिद्ध भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...