लखीसराय, अप्रैल 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि चितरंजन रोड स्थित साई मंदिर में चल रहे वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रातः काल से ही साई बाबा के भक्त बड़ी संख्या में बाबा के दरबार में उपस्थित हुए। दिन की शुरुआत काकड़ आरती से हुई, इसके बाद मंगल स्नान, पुष्पांजलि, साई कीर्तन तथा भोग प्रसाद का आयोजन किया गया। मिठाई और खिचड़ी का वितरण कर भक्तों को बाबा की कृपा का अनुभव कराया गया। इस अवसर पर संध्या से रात्रि तक विशेष साईकथा का आयोजन किया गया, जिसमें पटना से पधारीं प्रसिद्ध साईकथा वाचिका एवं स्वरचित भजन गायिका सरोज तिवारी ने बाबा के जीवन और उनके चमत्कारों को भक्तों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि साई बाबा सर्वधर्म समभाव के प्रतीक थे और उन्होंने सबका मालिक एक का मूलमंत्र देकर समाज को एकता और भाईचारे...