रांची, नवम्बर 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। साईंनाथ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय के बहुउद्देश्यीय हॉल में किया गया। कुलपति प्रो एसपी अग्रवाल ने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि साईंनाथ विश्वविद्यालय उत्कृष्ट शिक्षा, समग्र विकास और अनुशासन आधारित शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलपति ने विद्यार्थियों को मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करने, अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने के साथ ही समय की पाबंदी, समर्पण, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के मूल्यों को विकसित करने वकक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति और पढ़ाई सुनिश्चित करने के लक्ष्यों की सलाह दी। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडली की ओर से मिस्टर फ्रेशर्...