फतेहपुर, जुलाई 11 -- फतेहपुर। गुरु पूर्णिमा के मौके पर कृष्ण बिहारी नगर स्थित मोटेश्वर महादेव मंदिर से गाजे बाजे के साथ सांई भक्तों ने पालकी यात्रा निकाली। जिसे नगर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कराने के साथ ही शिव विराजमान मंदिर तक ले जाया गया। साथ ही वृहद रूप से प्रसाद का वितरण भी किया गया। श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री रामकृष्ण साई मंदिर से सदगुरू साईनाथ की पालकी निकाली गई। सांई पालकी यात्रा में सांई भक्त गाजे बाजे के साथ जयघोष करते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर सबसे पहले श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया। जिसके बाद फूलों से सजी पालकी यात्रा कबाड़ी मार्केट, वर्मा तिराहा होते हुए कलेक्टरगंज स्थित शिव विराजमान सांई मंदिर पहुंची। श्रद्धालुओं द्वारा रास्ते में लोगो को प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा था।...