गुड़गांव, अगस्त 31 -- गुरुग्राम। सेक्टर-39 में खड़ी एक कार का साइलेंसर चोरी करने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्हें अदालत मे पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। सात जनवरी को थाना सदर में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि सेक्टर-39 में उसकी कार खड़ी थी। इसका साइलेंसर अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। अपराध शाखा, सेक्टर-43 ने मामले की जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान बिहार के समस्तीपुर के गांव मोतीपुर निवासी मोहम्मद निसार, पटना के गांव बागी निवासी सतीश कुमार, बेगुसराय के गांव नेहा निवासी करण के रूप में हुई। आरोप है कि इन्होंने चोरी के बाद साइलेंसर को एक कबाड़ी को 15 सौ रुपये में बेच दिया है। सतीश पर चोरी और शस्त्र अधिनियम के चार मामले दर्ज हैं। मोहम्मद निसार पर तीन मामले और करण पर दो मामले दर्ज...