कटिहार, नवम्बर 13 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में रिकॉर्ड तोड़ 79.11 फीसदी मतदान के बाद भी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के चेहरों पर संतोष नहीं, बल्कि संशय और बेचैनी झलक रही है। मतदान का उत्साह भले ही बंपर रहा हो, लेकिन परिणाम को लेकर समीकरण उलझे हुए हैं। सातों विधानसभा क्षेत्रों कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कोढ़ा में मुकाबला इतना कांटे का रहा कि बूथवार गणना से भी कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिल पा रहा है। चुनाव शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद अब सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बूथ-वार आंकड़ों की समीक्षा में जुटे हैं। कहीं महिला मतदाताओं की अभूतपूर्व भागीदारी को निर्णायक माना जा रहा है तो कहीं पहली बार वोट करने वाले युवाओं की भूमिका को 'गेम चेंजर'। ग्रामीण इलाकों में सुबह से उमड़ी भीड़ और शहरी कें...