सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ठंड का तापमान बढ़ने से बीपी, सुगर के मरीजों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। इस बीमारी को लेकर लापरवाही करने से साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है। बीमारी से पीड़ित मरीज मेडिकल कॉलेज से लेकर सीएचसी-पीएचसी पर पहुंचकर चिकित्सकीय सलाह ले रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सर्दी के मौसम में नशों के सिकुड़ने से बीमारी मरीजों की मुसीबत बढ़ा दी है। ऐसे में सभी को सतर्क व अलर्ट रहने की जरूरत है। दरअसल, ठंड का मौसम धीरे-धीरे बढ़ने से शरीर की नशें सिकुड़ती जा रही हैं। यह समस्या बीपी, सुगर के मरीजों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। नशों के सिकुड़ने से साइलेंट तरीके से हार्ट अटैक होने का खतरा बढ़ गया है। इससे मरीज परेशान हो उठे हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीज समस्या बताकर चिकित्सकीय परामर्श लेने में जुटे हैं। शोहर...