साहिबगंज, मई 7 -- मॉक ड्रिल: साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के तीन स्थानों पर युद्ध की स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया। शाम चार बजते ही साइरन सुनाई दी। यहां की प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। सड़कों पर सिर्फ पुलिस बल के जवान दिखाई देने लगे। शाम 4.15 बजे साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में कृत्रिम बम विस्फोट हुआ। इससे कई लोग स्टेशन परिसर में घायल होकर गिर पड़े। स्टेशन परिसर में आग लग गई। उधर,पहले से सिविल डिफेंस के काम में तैनात एनसीसी,स्काउट गाइड आदि के स्वयंसेवकों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। एंबुलेंस को सूचना देते ही मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेते गई। दमकल गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गए। सड़कों पर अचानक दौड़ती एंबुलेंस को देख आम लोग सकते में थे। इसी प्रकार की मॉक ड्रिल साहिबगंज कॉलेज व समदा ब...