नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी जिला साइबर पुलिस ने साइबर हॉक अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 मामलों में कुल 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को एनसीआरपी पोर्टल पर इन आरोपियों के खिलाफ 377 शिकायतें मिली थीं, जिनकी जांच में 254 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का खुलासा हुआ। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से तीन लैपटॉप, दो कंप्यूटर, 43 मोबाइल फोन, 17 पासबुक, दो चेकबुक, 14 डेबिट कार्ड और 1.6 लाख रुपये नकद बरामद किए। डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, जांच के दौरान ठगी में इस्तेमाल बैंक खातों ने पुलिस को एक फर्जी कॉल सेंटर तक पहुंचाया। मुंबई और कोलकाता में हुई धोखाधड़ी की रकम भी इन्हीं खातों से होकर गुजरी थी। इस कड़ी में पुलिस ने सबसे पहले खाताधारक असगर अली को पकड़ा। उसकी सूचना पर खाते उपलब्ध करान...