मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- साइबर हेल्पडेस्क थाना खालापार द्वारा पीडिता से धोखाधड़ी कर बैंक खाते से निकाले गये 20 हजार रुपए वापस कराए है। थाना खालापार साइबर हेल्पडेस्क पर पीडिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ ऑनलाईन धोखाधडी कर उनके खाते से 47 हजार रुपये की धनराशि निकाल ली है। थाना खालापार साइबर हेल्प डेस्क ने सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा बैंक खातों को फ्रीज कराया गया। गुरुवार को पीडिता के खाते से धोखाधडी कर निकाली गयी धनराशि में से 20 हजार रुपए वापस करा दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...