गाज़ियाबाद, मार्च 26 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी विश्वविद्यालय में बुधवार को क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुकेश ने क्लाउड कंप्यूटिंग की अवधारणाओं, सेवाओं और साइबर सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी। साथ ही साइबर हमलों से बचने के लिए उठाए जाने वाले सुरक्षा कदमों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर विभिन्न उद्योगों से जुड़े पेशेवरों ने भी अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को व्यावहारिक दृष्टिकोण से मार्गदर्शन प्रदान किया। विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. डीके शर्मा, डॉ.सोनाली, डॉ. विनोद, डीन डॉ. निर्दोष अग्रवाल, डॉ. अरुण चौधरी, डॉ. जैन सिंह, सोनू, गौरव एवं जोगेश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...