पटना, जुलाई 11 -- संभावित साइबर हमले से बचाव और निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर कंपनी ने आलाधिकारियों की एक समिति बनाई है। कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) की अध्यक्षता में गठित समिति में सभी बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशक को सदस्य बनाया गया है। साथ ही सभी निदेशक, कार्यकारी निदेशक को भी समिति का सदस्य बनाया गया है। यह समिति बिजली उपकरणों को साइबर हमले से बचाव को लेकर कार्ययोजना बनाएगी। आपात स्थिति से कैसे निबटा जाए, यह समिति उस दिशा में आवश्यक रणनीति तैयार करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...