गाजीपुर, दिसम्बर 15 -- गाजीपुर। डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर साइबर ठगों ने 13 लाख रुपए की ठगी कर ली थी। प्रकरण में थाना साइबर क्राइम पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी। टीम ने पीड़ित की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराई। बीते सात दिसम्बर को सुनील कुमार राय निवासी चाड़ीपुर थाना करण्डा को साइबर ठग ने पुलिस वर्दी में वीडियो कॉल पर धमकी दी कि नरेश गोयल जो धोखाधड़ी के केस में तिहाड़ जेल में बन्द है। उसके मोबाइल डिटेल में आपका भी नाम प्रकाश में आ रहा है। डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर पीड़ित के एसबीआई के खाते से कुल 13 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से उसके बताये गए खाते पर ट्रान्सफर कर दिया। ठगी के अहसास होने पर सुनील ने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत करने के साथ ही साइबर थाने में केस दर्ज कराया। इसके बाद साइबर टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर रहमतुल्लाह खान ने संबंधित बैंक...