गाजीपुर, सितम्बर 27 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद कोतवाली पुलिस तथा साइबर सेल गाजीपुर की संयुक्त कार्यवाही में सफलता प्राप्त की। यूपीआई के माध्यम से पांच लाख रुपये की ठगी हुई थी। जिसमें पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेश चन्द्र दुबे, महिला आरक्षी रिचा मौर्य व अर्पिता पाठक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को संपूर्ण धनराशि राजकुमार राजभर के खाते में वापस करा दी। पुलिस ने इसे साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...