जौनपुर, जनवरी 2 -- जौनपुर, संवाददाता। साइबर क्राइम थाना ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से करीब 14 लाख रुपये के 75 गुमशुदा मोबाइल बरामद किया है। गुरुवार को पुलिस लाइन में सभी मोबाइल स्वामियों को बुलाकर मोबाइल दिया गया। एसपी सिटी और सीओ ने जब एक-एक कर मोबाइल पकड़ाया तो लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी। अब तक कुल 1019 मोबाइल बरामद किया जा चुका है। एएसपी नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि गुमशुदा मोबाइलों के प्रार्थना पत्रों/सीईआईआर पोर्टल के आधार पर साइबर क्राइम थाना टीम ने भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र से पीड़ितों के गुम हुए मेाबाइल को ट्रैस किया। 75 मोबाइल में से 20 मोबाईल अन्य प्रान्त जैसे-दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार,राजस्थान से और उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद गोरखपुर, प्रतापगढ़, बलिया, भदोही, उन्नाव से पांच मोबाईल बरामद किया गया। बताया की सी...