महाराजगंज, अगस्त 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। थाना सिन्दुरिया साइबर हेल्प डेस्क टीम ने ठगी के माध्मय से ठगी की गई पांच हजार की धनराशि पीड़ित को वापस करा दिया। शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार पुत्र छेदी निवासी कुईया कंचनपुर ने आनलाइन यूपीआई फ्राड के माध्यम से पांच हजार रुपये खाते से ठग लिए जाने की शिकायत साइबर हेल्प लाइन 1930 पर की थी। साइबर टीम के एसआई दिनेश कुमार चौधरी ने अपनी टीम के साथ आवेदक के खाते में ठगी कर लिए गए पांच हजार को वापस कराया। टीम में कांस्टेबिल आयुष राय, पंकज यादव व महिला कांस्टेबिल श्रुति शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...