अलीगढ़, जून 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर सेल ने ठगी के एक मामले में पीड़ित के खाते में एक लाख 54 हजार 814 रुपये वापस कराए हैं। साइबर सेल के प्रभारी राहुल चौधरी ने बताया कि सिंधौली निवासी भीष्मव्रत यादव ने शिकायत दी थी। इसमें कहा था कि उनकी पत्नी को शातिर ने कॉल करके वर्क फ्रोम होम का लालच दिया। उसका रजिस्ट्रेशन कराने के बहाने रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। तत्काल पेमेंट गेटवे से संपर्क करके धनराशि को रुकवाया गया। शनिवार को पूरी रकम वापस आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...