गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा के मूल तत्व एवं करियर की संभावनाएं विषय ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता 1997 बैच के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र इंजीनियर अरविंद गुप्ता ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न आयामों जैसे नेटवर्क सुरक्षा, डेटा गोपनीयता, क्लाउड सुरक्षा, रैनसमवेयर खतरों, फिशिंग अटैक, डिजिटल फॉरेंसिक, साइबर लॉ विषयों पर छात्रों को जानकारी दी। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर वीके द्विवेदी ने की। कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने कहा कि साइबर सुरक्षा डिजिटल युग में सबसे महत्वपूर्ण बन चुका है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की समझ केवल तकनीकी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि सतर्कता, जिम्मेदारी और नीति-निर्माण की सोच भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। इस मौके पर समन्वयक सुकन...