श्रीनगर, मई 16 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय में मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीटीसी) के तहत साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा विषय पर राष्ट्रीय आनलाइन शार्ट टर्म प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि आईआईटी-बीएचयू के वरिष्ठ प्रोफेसर प्रो. पीके. मिश्रा ने कहा कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा नीतियों का विकास न केवल शैक्षणिक संस्थानों बल्कि देशों के लिए भी समय की मांग बन गया है। बताया कि साइबर सुरक्षा आज वैश्विक प्राथमिकता है, जो जीवन, शासन और शिक्षा के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रो. मिश्रा ने साइबर आतंकवाद, साइबर मानहानि, वर्चुअल लाक व अन्य अपराधों पर प्रकाश डालते हुए इनके समाधान के लिए प्रभावी साइबर नीतियों और तकनीकी उपायों की आवश्यकता बताई। केंद्र के कार्यवाहक निदेशक डा. राहुल कुंवर...