रुद्रपुर, जुलाई 27 -- रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने रविवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। ट्रांजिट कैंप स्थित विजडम पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर अपराधों और नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूक किया गया। साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने छात्रों को डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया पर सतर्कता, ऑनलाइन गेमिंग के खतरों और साइबर बुलिंग जैसे अपराधों के बारे में विस्तार से बताया। टीम ने साइबर अपराध से बचाव के लिए मजबूत पासवर्ड, सतर्कता और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग जैसे उपायों पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...