बहराइच, सितम्बर 6 -- बहराइच। महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अमृता मिश्रा के निर्देशन में साइबर अपराध एवं सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित किया गया। हेड कांस्टेबल राजू सिंह, करुणेश शुक्ला व रीना शुक्ला ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा तथा इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। बताया कि छात्राओं को चाहिए कि वे अपनी अकाउंट संबंधी जानकारी, पिन, पासवर्ड एवं ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। इसके साथ ही संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें, अनजान व्यक्तियों को निजी जानकारी न दें तथा सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी और सतर्कता के साथ करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...