सिद्धार्थ, जनवरी 26 -- पथरा बाजार। मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत रविवार को लखनपारा क्षेत्र में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वालंबन को लेकर जनचौपाल का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। महिला व बालिका सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान व काननू के बारे में जानकारी दी गई। हेल्पलाइन नंबर की उपयोगिता के बारे में बताया गया। इस दौरान एसआई आनंद शाही, कपिल मुनि यादव, कांस्टेबल प्रदीप उपाध्याय, महिला कांस्टेबल स्वेता उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...