मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर में बैठकर साइबर ठगी का गिरोह चलाने वाले शातिरों पर पुलिस प्रतिबिंब से प्रहार करेगी। प्रतिबिंब पुलिस का आंतरिक पोर्टल है। इसपर साइबर शातिरों द्वारा ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट आदि का ब्योरा अपलोड होता है। केस दर्ज होते ही पीड़ित के द्वारा बताए गए साइबर शातिरों के मोबाइल नंबर का लोकेशन, प्रतिबिंब में शेयर किया जाता है, जिसे हर जिले की साइबर पुलिस देखती रहती है। जैसे ही प्रतिबिंब में साइबर शातिर का कोई मोबाइल नंबर मुजफ्फरपुर में सक्रिय दिखेगा, पुलिस टीम उस लोकेशन पर छापेमारी करेगी। तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुशवाहा ने साइबर थाना की समीक्षा में पाया कि प्रतिबिंब पर आए साइबर शातिरों के मोबाइल लोकेशन पर कार्रवाई की गति धीमी है। उन्होंने साइबर थानेदार व जिले ...