मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। केरला में सीट कवर का व्यवसाय करने वाले मुशहरी के नया गांव निवासी अनिल तिवारी के बैंक खाते से 12.45 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड हो गया है। शातिरों ने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजकर अपडेट करने का मैसेज दिया। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया। महज सवा घंटे के अंदर शातिरों ने न केवल उसका फिक्स डिपॉजिट को तोड़कर रुपये निकाल लिया, बल्कि उसके नाम पर दो बार में 6.45 लाख रुपये लोन भी उठा लिया। इस संबंध में अनिल ने मुजफ्फरपुर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह इन दिनों केरला से अपने गांव आए हुए हैं। 26 जुलाई को व्हाट्सएप पर एक अंजान नंबर से लिंक आया था। उसमें व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए बोला गया था। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया। शाम करीब सवा छह से 7...