चम्पावत, सितम्बर 30 -- एसपी अजय गणपति ने साइबर मॉनिटरिंग को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। चम्पावत में एसपी ने क्राइम बैठक में कार्यों की समीक्षा की। एसपी ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने पटाखों की दुकान निर्धारित स्थलों पर लगाने को कहा। बाजारों और धार्मिक स्थलों पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात व्यवस्था ठीक करने, मादक पदार्थों की तस्करी राकने, गुंडा एक्ट में कार्रवाई करने, शत प्रतिशत सम्मन तामील कराने, लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाले हेड कांस्टेबल कमल कुमार, विक्रम सिंह, मतलूब खान व महेन्द्र डंगवाल, कांस्टेबल कुलदीप सिंह और रविंद्र लटवाल को सम्मानित किया।...