सीतामढ़ी, अप्रैल 16 -- सीतामढ़ी। शहर के साइबर थाना में डीएसपी आलोक कुमार के अध्यक्षता में जागरूकता अभियान के तहत साइबर फ्राड को लेकर व्यवसायीयो के साथ बैठक हुई। डीएसपी के द्वारा लागातर बढ़ रही साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। मोबाइल पर अलग अलग तरीकों एवं पैंतरा का इस्तेमाल कर आने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन जैसे मैसेज देखकर क्लिक नहीं करे। कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर किसी से कोई जानकारी नहीं मांगते हैं। वही पुलिस के अधिकारी फोन कर कभी भी किसी परिवार को टार्चर नहीं करते हैं। साथ ही डिजिटल एरेस्ट जैसी कोई कार्रवाई नहीं होती है। व्यवसायियों से अपील की किसी भी तरह धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर या स्थानीय पुलिस को सूचना दे। मोबाइल फ़ोन पर आने वाले प्रलोभन या अन्य किसी संदग्धि मैसेज को लेकर सतर्क रहे। मौके पर चावल व्यवसायी सुर...