दरभंगा, अगस्त 18 -- दरभंगा। राज्य सरकार की ओर से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने की शुरुआत के साथ ही जिले में साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। मुफ्त बिजली पाने के लिए साइबर फ्रॉड की ओर से उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर लिंक और मैसेज भेजे जा रहे हैं, जबकि यह लाभ स्वत: मिलेगा और उनके बिजली बिल में सीधे दिखेगा। हालांकि इस मामले में अभी तक साइबर थाने में कोई केस दर्ज होने की जानकारी नहीं मिली है, पर कई लोगों ने साइबर फ्रॉड की ओर से मुफ्त बिजली का लाभ उठाने के लिए मोबाइल फोन पर लिंक भेजने की बात कही है। मिर्जापुर के रौशन कुमार ने कहा कि दो दिन पहले उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया था। मैसेज में लिखा था कि मुफ्त बिजली का लाभ उठाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। हालांकि संदेह होने के कारण उन्होंने इस लिंक पर क्लिक नहीं किया। दिग्...