मोतिहारी, सितम्बर 10 -- मोतिहारी, निसं। नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने शहर सहित अलग-अलग जगहों पर साइबर फ्रॉड के कई वारदातों को अंजाम दिया है। उक्त जानकारी सदर-1 डीएसपी दिलीप कुमार ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर फ्रॉडों में ढाका थाना क्षेत्र के औरैया गांव निवासी एजाज व रजनीश कुमार तथा नगर थाना क्षेत्र के बेलबनवा मोहल्ला निवासी रामधारी सहनी व कांति देवी शामिल है। मामले की जानकारी मोतिहारी साइबर थाना की पुलिस को भी दी गई। साइबर फ्रॉड गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों तथा कितने की ठगी इनके द्वारा अबतक की गई है। इसका पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार बदमाश एजाज व रजनीश के पास से एक चोरी की बाइक, फ्रॉड किया गया 40 हजार रुपए, तीन मोबाइल...