मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- बोचहां। मैदापुर निवासी चंदेश्वर चौधरी के खाते से साइबर फ्रॉड ने 25 हजार रुपए उड़ा लिए। चंदेश्वर चौधरी ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पटना से रिश्तेदार बनकर एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि मेहमान बोल रहे हैं। हम डॉक्टर साहब के पास हैं आप 25,000 रुपए दवा वाले का नंबर भेज रहा हूं, उसपर भेज दीजिए। दो बार में 15,000 और 10,000 रुपए भेज दिया। इसके बाद कंफर्मेशन के लिए दोबारा कॉल किया तो बात नहीं हुई। थानेदार राकेश कुमार यादव ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...