मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधी। साइबर फ्रॉड ने बीए के एक छात्र को क्रेडिट कार्ड का लिंक भेजकर उसके खाते से तीन बार में 80 हजार रुपये उड़ा लिया। मामले में अहियापुर थाने के गांधीनगर कोल्हापुर निवासी पीड़ित छात्र मनीष ठाकुर ने शुक्रवार को अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मनीष ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसके मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति ने फोन किया। बोला कि क्रेडिट कार्ड में रुपये जमाकर दो नहीं तो पेनल्टी लग जाएगा। उसने एक लिंक मोबाइल पर भेजा लिंक खोलते ही मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद खाते से तीन बार में 80 हजार रुपये की निकासी कर ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...