शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- जनपद की साइबर क्राइम टीम के साथ जलालाबाद पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांछित टिंकल गुप्ता की तलाश में पुलिस लगातार मोबाइल नंबरों को ट्रैक कर रही थी। इसी क्रम में बीती रात पुलिस टीम फर्रुखाबाद-दिल्ली मार्ग पर जरियनपुर के पास पहुंची, जहां सड़क किनारे खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोनू त्यागी पुत्र ईश्वरचंद्र त्यागी निवासी बादशाहपुर, गुरुग्राम (हरियाणा) बताया। तलाशी में उसके पास से एक लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें ग्लोबल ट्रेड कंपनी का लॉगिन पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी राजीव कुमार तोमर, अपराध निरीक्षक रविशंकर यादव, रोहित कुमार सहित पुलिस टीम शामिल रही।...