बरेली, मई 29 -- आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट के तत्वावधान में इन सर्विस टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के पांचवें दिन सीबीएसई के सौजन्य से साइबर फ्रॉड प्रिवेंशन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सॉफ्ट स्किल व्यवहारिक शिक्षा विषय विशेषज्ञ सौमेन नाहा ने साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं, ऑनलाइन ठगी, ओटीपी शेयर फ्रॉड, सोशल मीडिया ट्रैप, डिजिटल एरेस्ट क्राइम पर विस्तार से चर्चा की और किसी भी अनजाने नंबर से आए हुए किसी भी लिंक को क्लिक न करने की सलाह दी। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सरिता सिरोही एवं उपप्रधानाचार्य एनसीसी आफिसर नंद किशोर माथुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...