अंबेडकर नगर, दिसम्बर 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शिक्षा विभाग ने युवा पीढ़ी को साइबर फ्रॉड से सतर्क करने की मजबूत पहल की है। अलग अलग तरह के साइबर अपराध से बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा, जिससे वे किसी भी तरह की साइबर ठगी से अपने आपको बचा सकें। मौजूदा समय में छात्र-छात्रा अधिक से अधिक सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में उनको साइबर फ्रॉड के शिकार होने की संभावना भी अधिक रहती है। आए दिन बच्चों के अभिभावक और रोजमर्रा मोबाइल प्रयोग करने वाले लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसी पर रोक लगाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करने की योजना बनाई है। नई पहल के तहत साइबर सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन को बच्चों और शिक्षकों को दिया जाएगा, जिसका अध्ययन करवे साइबर अपराध से बच सक...