समस्तीपुर, जुलाई 9 -- पूसा। पूसा थाना क्षेत्र के विशनपुर बथुआ गांव निवासी राकेश कुमार मिश्र के खाते से साईबर फ्रॉड कर करीब एक लाख की निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ीत के अनुसार साईबर विभाग व पूसा थाना को इस संबंध में आवेदन प्रेषित किया गया हैं। आरोप है कि बीते 5 जुलाई से उनका मोबाईल का सीम कार्य करना बंद कर दिया। बाद में आधार भी लॉक पाया गया। इस बीच 6 जुलाई को सीम पर रिंग होने की जानकारी उनके जानने वालों ने दी। लेकिन उनके मोबाईल पर कोई भी रिंग नहीं आ रहा था। इस संदर्भ में कस्टमर केयर से संपर्क करने पर बैंक खाते से 99065 रूपये की निकासी होने की जानकारी मिली। इसकी पुष्टि 7 जुलाई को बैंक से स्टेटमेंट निकालने पर हो गई। पीड़ीत ने संबंधित अधिकारियों से फ्रॉड से निकाली गई राशि वापस कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...