सिद्धार्थ, दिसम्बर 5 -- इटवा। इटवा थाना क्षेत्र के रानीजोत निवासी मुस्तकीम पुत्र हकीकुल्लाह के साथ ऑनलाइन फ्राड कर 20 हजार रुपये की ठगी हुई थी। पीड़ित ने इटवा थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। थानाध्यक्ष इटवा रवीन्द्र सिंह ने बताया कि साइबर सेल इटवा व जनपदीय साइबर सेल और संबंधित बैंक की सतर्क कार्रवाई के बाद पीड़ित की पूरी राशि वापस करा दी गई। मामला एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज होने के बाद टीम लगातार ट्रांजेक्शन की निगरानी में लगी रही। समय रहते खाते को फ्रीज कराया गया और रकम सुरक्षित कर ली गई। पूरी राशि वापस मिलने पर पीड़ित मुस्तकीम ने साइबर पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...