लखनऊ, फरवरी 5 -- लखनऊ, संवाददाता। फर्जी ट्रेडिंग कंपनी ऐप के जरिए दोगुना लाभ देने के नाम पर हुई साइबर ठगी के मामले में साइबर सेल ने बड़ी सफलता पाई है। टीम ने पीड़ित की तीन लाख 72 हजार 633 रुपये वापस करा दिए हैं। साइबर सेल टीम के मुताबिक पीड़ित रवि कुमार सिंह ने एक अगस्त 24 को साइबर सेल पहुंच कर सूचना दी थी, कि साइबर ठगों ने टेली ग्राम के जरिए संपर्क कर फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउन लोड कराया और उसके बाद धन दोगुना कराने का झांसा देकर खाते से चार लाख 45 हजार 161 रुपये पार कर दिए। साइबर सेल ने बैंक व कंपनियों से इलेक्ट्रानिक माध्यम से संपर्क कर पीड़ित के खाते में तीन लाख 72 हजार 633 रुपये वापस करा दिए। रुपये खाते में वापस पाकर पीड़ित की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खाते से गायब किए गए रुपये वापस दिलाने वाली टीम में साइबर सेल प्रभारी प्रशांत कुमार वर्मा...