लखीमपुरखीरी, सितम्बर 28 -- साइबर पुलिस ने तीन आरोपियों को फ्राड के मामले में गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी लोगों के बैंक एकाउंट खुलवाकर उनसे सिमकार्ड, एटीएम कार्ड लेकर फ्राड करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बैंक पासबुक, चैकबुक, मोबाइल फोन, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड, नकदी आदि बरामद किये गये। जानकारी देते हुए एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपी लोगों को अपने झांसे में फंसाकर उन्हें कुछ रुपये देकर उनके दस्तावेज ले लेते थे। इन्हीं दस्तावेजों के सहारे आरोपी बैंक में खाता खुलाकर उनका प्रयोग साइबर फ्राॅड में करते थे। बताया कि उक्त खातों में धनराशि आने के बाद वह अलग अलग खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। पकड़े गए आरोपियों में अली खान निवासी पेरु वाली गली नियर हनुमान मंदिर तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ, असगर अली निवासी ग्राम कुरासंडा पोस्ट देहल...