आजमगढ़, जनवरी 24 -- आजमगढ़। बरदह थाना की पुलिस ने साइबर फ्राड के 48 हजार रुपये वापस कराया है। ठेकमा निवासी अजय गुप्ता के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया था। बीमा के नाम पर 76405 रुपये की ठगी कर ली थी। पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी थी। उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए 48955 रुपये को होल्ड कराया गया था। विधिक कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाता में 4895 रुपये वापस कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...