आजमगढ़, जनवरी 5 -- आजमगढ़। मेंहनगर थाना की पुलिस ने साइबर फ्राड के 20 हजार रुपये पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराए हैं। पवनी कला निवासी नीलम शर्मा पत्नी सुरेश शर्मा के बैंक खाते से 20001 रुपये का फ्राड हो गया था। पीड़िता ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। पीड़िता के रुपये को पुलिस ने फ्रिज कराया था। थानायक्ष संजय सिंह ने बताया कि विधिक कार्रवाई पूरी कर पीड़िता के खाते में रुपये वापस कराए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...