आजमगढ़, नवम्बर 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना की पुलिस ने साइबर फ्राड का 29 हजार रुपये वापस कराया है। खानपुर फतेह गांव निवासी मोदनवाल ने आरोप लगाया कि ऑनलाइन जाब दिलाने के नाम पर उसके साथ 49959 रुपये की साबइर ठगी हुई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 29999 होल्ड कराया था। अतरौलिया थाना के उपनिरीक्षक साइबर प्रभारी अभिषेक यादव ने बताया कि विधिक कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खात में 29999 रुपेय वापस कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...