अमरोहा, अप्रैल 17 -- साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से ट्रांसफर किए गए 30697 रुपये पीड़ित के बैंक खाते में वापस करा दिए। पैसे वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ित ने थाने आकर पुलिस का आभार जताया। पुलिस कार्यालय में 28 मार्च को गजरौला के जुबिलेंट फेस टू में रहने वाले विजेंद्र सिंह ने इस बावत शिकायत की थी। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बालियान ने टीम के सहयोग से साइबर अपराधियों को ट्रेस कर लिया। इसके बाद बुधवार को विजेंद्र सिंह के खाते में 30697 रुपये वापस आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...