हाजीपुर, जून 28 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता साइबर थाने की पुलिस ने हाउसिंग डॉट कॉम पर फर्जी विज्ञापन के माध्यम से साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के रुपए को पीड़ित को वापस दिलवाया है। यह जानकारी डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन दी। उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र निवाशी सौरभ पटेल से साइबर अपराधियों ने हाउसिंग डॉट कॉम पर फर्जी विज्ञापन के माध्यम से 45000 रुपए की ठगी कर लिया था। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना 1930 एवं साइबर थाने में दी थी। पुलिस ने जांच के बाद ठगी के 45 हजार रुपए को वापस दिलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...