अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर नगर के पश्चिम तरफ मुहल्ला निवासी रजनीश मिश्र के साथ हुई साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। साइबर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के 94 हजार 600 रुपए बरामद करा लिए। बीते 18 सितंबर को रजनीश मिश्र से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर लगभग 94 हजार 600 रुपये की ठगी की गई थी। पीड़ित ने इस संबंध में एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक जलालपुर संतोष कुमार सिंह और साइबर टीम ने मामले की गहन जांच की और शुक्रवार को पीड़ित की धनराशि होल्ड कराकर बरामद करा ली। साइबर पुलिस टीम में कोतवाल संतोष कुमार सिंह, निरीक्षक हीरालाल यादव, महिला उपनिरीक्षक वंदना सरोज व कांस्टेबल आशुतोष कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...