अयोध्या, जुलाई 2 -- अयोध्या, संवाददाता। एक जुलाई से 30 सितम्बर तक वित्तीय समावेशन संतृप्तीकरण अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में यूपी के लिए इस अभियान की शुरुआत हुई। अभियान का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वंचित और ग्रामीण समुदायों तक बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच तथा जनसुरक्षा योजनाओं में अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करना है। इस दौरान साइबर धोखाधडी के बचने के सुझाव साझा किए गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने वित्तीय समावेशन की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने साइबर धोखाधडी से बचने के उपाय सुझाए। शैलेन्द्र कुमार सिंह, अंचल प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, लखनऊ अंचल ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा वित्तीय समावेशन को एक सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप म...