प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। साइबर धोखाधड़ी जागरूकता अभियान सम्बंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान गोंडे में किया गया। इसमें बैंक आफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय जौनपुर के उप क्षेत्रीय प्रबंधक हरि शंकर प्रसाद ने कहा कि हर व्यक्ति के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने में ऐसे कार्यक्रम, गोष्ठियां और बैंकों व पुलिस प्रशासन के सेवक से आम जन को जागरूक करना बहुत आवश्यक है। मुख्य वक्ता सब इंस्पेक्टर साइबर सेल विंध्यवासिनी तिवारी ने आमजन को ऐसे साइबर ठगों से की जार ही विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी डिजिटल अरेस्ट, म्यूल अकाउंट, ऑनलाइन ट्रेडिंग पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही इनसे बचने के लिए सचेत किया। साइबर सेल के नीरज कुमार और दिग्विजय सिंह ने मोबाइल के प्रयोग में सावधानी बरतते हुए कैसे सुरक्...