देवरिया, जून 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। साइबर अपराधियों पर साइबर थाने की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। फ्लीपकार्ट कस्टमरकेयर बनकर ठगी करने वालों के पास से 40 हजार रुपये वापस कराने में साइबर थाने की पुलिस सफल हुई है। पीड़ित के खाते में रुपया वापस आते ही चेहरा खिल उठा। पीड़ित ने साइबर थाने की टीम के कार्य की सहाहना की। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के भटौली बुजुर्ग नौगांवा के रहने वाले प्रवीण कुमार से फ्लीपकार्ट कस्टमर केयर बनकर धोखाधड़ी कर ली गई और उनके खाते से 40 हजार रुपये उड़ा दिए गए। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाने में की तो साइबर थाने की पुलिस ने जांच शुरू किया और संबंधित के खाते में ठगी के 40 हजार रुपये वापस कराने में सफल हो गई। अब साइबर थाने की टीम साइबर अपराधियों तक पहुंचने में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि लो...