फिरोजाबाद, फरवरी 14 -- साइबर अपराध पुलिस टीम द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित के गुरुवार को 45,389 रुपये वापस कराए। जबकि बाकी धनराशि वापस कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेबर कालोनी निवासी अरुण कुमार पुत्र रमेश चंद्र से सात नवंबर-2024 को साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 76,562 रुपये की धनराशि ठग ली थी। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जल्द से जल्द धनराशि वापस कराने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने संबंधित को पत्राचार कर 45,389 रुपये की धनराशि वापस कराई हैं। बाकी धनराशि वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...