सीवान, जून 17 -- सीवान। शहर के श्रद्धानंद बाजार निवासी रंजन कुमार रविवार की रात साइबर ठगी के शिकार होते-होते बच गए। उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने उनसे मोबाइल पर आया ओटीपी साझा करने को कहा। ठग ने यह भी दावा किया कि यदि उन्होंने ओटीपी नहीं बताया और एक खास ऐप इंस्टॉल नहीं किया, तो उनका बिजली कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिया जाएगा।रंजन कुमार ने बताया कि कॉल करने वाला व्यक्ति बहुत आत्मविश्वास से बात कर रहा था और बिजली कंपनी से संबंधित जानकारी भी दे रहा था, जिससे उस पर यकीन होने लगा। लेकिन जैसे ही उसने ऐप इंस्टॉल करने की बात कही, उन्हें शक हुआ और उन्होंने कॉल काट दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...