कानपुर, जुलाई 24 -- कानपुर देहात, संवाददाता। मंगलपुर थाना क्षेत्र के परहुली गांव के एक युवक को झांसा देकर साइबर ठगों ने उसके खाते से 28,600 रूपए पार कर थे। पीड़ित की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने साइबर टीम के सहयोग से उसके रुपये वापस करा लिए। पुलिस ने पीड़ित को रुपये वापस होने की स्लिप प्रदान की तो उसका चेहरा खिल उठा। परहुली गांव के रहने वाले के रहने वाले ब्रजेश कुमार पुत्र सूरजपाल सिंह को बातों में उलझाने के बाद साइबर ठग ने लिंक भेजकर उसके खाते से 28,600 रूपये यूपीआई के माध्यम से पार कर दिए थे। ठगी की जानकारी पर पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराने के साथ ही मंगलपुर थाने की साइबर हेल्प डेस्क में भी दर्ज कराई थी। इसके बाद मंगलपुर पुलिस व साइबर टीम मामले की छानबीन कर रही थी। पुलिस ने साइबर टीम के सहयोग से साइबर अपराध...