कानपुर, जून 5 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रूरा थाना क्षेत्र के बैजूपुरवा गांव की एक महिला आँन लाइन सस्ता मोबाइल खरीदने के प्रयास में ठगी का शिकार हो गई थी, साइबर ठग ने उसको ओटीपी भेजकर उसके खाते से दस हजार रूपये पार कर दिए थे।पीड़िता की शिकायत पर सक्रिय हुई रूरा पुलिस ने साइबर टीम की मदद से पीड़िता के खाते में रुपये वापस करा लिए। पुलिस ने पीड़िता को रुपये वापस होने की स्लिप प्रदान की तो उसका चेहरा खुल उठा। बैजूपुरवा गांव के रहने वाले राकेश कुमार की पत्नी किरण को साइबर ठग ने सस्ता मोबाइल खरीदने के नाम पर झांसा देकर बातों में उलझाने के बाद पीड़िता के नंबर पर ओटीपी भेज कर उसके खाते से दस हजार चार सौ रूपये पार कर दिए थे। मामले में ठगी का एहसास होने पर पीड़ित महिला ने साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के साथ रूरा थाने में साइबर हे...